Maharajganj

सांसद खेल स्पर्धा के तैयारीयों का नौतनवां ब्लाक प्रमुख व भाजपा जिला महामंत्री ने लिया जायजा.

  • सांसद खेल स्पर्धा के तैयारीयों का नौतनवां ब्लाक प्रमुख व भाजपा जिला महामंत्री ने लिया जायजा.
  • ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने के लिए युवाओं से किया अपील.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)

नौतनवां ब्लाक के बरवांकला ग्राम पंचायत में 13 फरवरी मंगलवार से 15 फरवरी तक चलने वाले सांसद खेल स्पर्धा 2024 का आयोजन किया जा रहा है। सांसद खेल स्पर्धा में कबड्डी, खो खो, वालीबॉल सहित विभिन्न प्रकार का खेल आयोजित किया जायेगा। इस खेल स्पर्धा में महिला व पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे। खेल में किसी प्रकार का विवाद होने पर टेक्निकल कमेटी का निर्णय सर्वमान्य होगा। अनुशासनहीन खिलाड़ी या टीम को कुछ वर्ष के लिए प्रतिबंधित तथा ब्लैक लिस्टेड भी किया जा सकता है। सांसद खेल स्पर्धा के तैयारियों में कहीं कोई कमी ना रहें जिसको लेकर ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने बरवांकला के स्टेडियम का निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही प्रमुख ने क्षेत्र के युवाओं से खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने करने का अपील भी किया है।

निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से रहें उपस्थित:

निरीक्षण के दौरान भाजपा के जिला महामन्त्री प्रदीप सिंह, मंडल अध्यक्ष विशुनदेव चौरसिया, प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह, सफाई कर्मचारी पप्पू, रणजीत आदि मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!