सरकारी व गैर सरकारी स्कूली बच्चें भी, फाइलेरिया से बचने के लिए कर रहे दवा का सेवन.

-
सरकारी व गैर सरकारी स्कूली बच्चें भी, फाइलेरिया से बचने के लिए कर रहे दवा का सेवन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज
लक्ष्मीपुर.
महराजगंज: लक्ष्मीपुर क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी स्कूली बच्चे भी फाइलेरिया (हाथीपाँव) से बचाव की दवा के फायदे समझ रहे है। और खुशी-खुशी दवा का सेवन कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि अभियान से पहले विद्यालयों में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की आशा ने उन्हें बीमारी से बचाव के लिए दवा सेवन के फायदे के बारे में भलीभांति समझा चुकी है। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान में गांव के प्रधान व शिक्षक सहित अन्य लोग भी अपनी प्रभावी भूमिका निभा रहे हैं। पहले की अपेक्षा लोगों में जागरूकता बढ़ी है। और लोग बिना किसी हिचक के दवा का सेवन कर रहे हैं।
इस आबादी की एक बड़ी तादाद विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे हैं। फाइलेरिया की गिरफ्त में ज्यादातर इसी उम्र के लोग आते हैं तथा 10-15 साल बाद रोग का लक्षण नजर आता है। एक बार रोग हो जाने के बाद इसका पूर्ण इलाज नहीं हो पाता है। इसी के तहत लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के डीवीएन पब्लिक स्कूल हरैया रघुवीर, परिषदीय विद्यालय लक्ष्मीपुर प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोट कम्हरिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय समरधीरा, समेत सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में आशा कार्यकत्रियों से दवा लेकर सेवन किया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.