Maharajganj

समग्र शिक्षा (समेकित शिक्षा) के अंतर्गत के बी आर सी सदर पर लगा शिविर

  • समग्र शिक्षा (समेकित शिक्षा) के अंतर्गत के बी आर सी सदर पर लगा शिविर
  • दिव्यांग बच्चों में उपकरण वितरित के लिए चिन्हित कर किया गया पंजीकरण।

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

महराजगंज: समग्र शिक्षा (समेकित शिक्षा) के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों में उपकरण वितरण करने के लिए बी आर सी सदर पर पंजीकरण शिविर लगाया गया। एल्मिको कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण के लिए उनका मापन शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में एल्मिको के प्रतिनिधि के रूप में अमित कुमार पी एंड ओ, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ऑडियोलॉजिस्ट, पवन कुमार एवं शोभित कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस मापन शिविर में बच्चों विद्यालय तक सुगमता पूर्वक पहुच बनाने एव दैनिक क्रिया कलापो हेतु ट्राई साइकिल , व्हील चेयर , बैसाखी, कैलिपर्स, ब्रेल उपकरण, श्रवण यंत्र सहित अन्य सामग्रियों के वितरण हेतु पंजीकृत किया गया। कुल 115 दिव्याग बच्चों का पंजीकरण किया गया ।जिसके सापेक्ष 112 बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित कर आन लाइन सूची वद्ध किया गया। शिविर में समग्र शिक्षा अन्तर्गत प्रतिभाग कर पंजीकरण कराने वाले बच्चों को 26 अक्टूबर 2023 को उनके पंजीकरण स्थल पर एल्मिको कानपुर के माध्यम से उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला समन्वयक समेकित शिक्षा कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी एव जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशों के क्रम में दिव्याग् बच्चों हेतु उपस्कर/उपकरण वितरण हेतु जनपद के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत बच्चों को उपकरण दिलाया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी के प्रयास से प्रभारी चिकित्साधिकारी महराजगंज को एल्मिको कानपुर के प्रतिनिधि , जिला समन्वयक एवं चिकित्साधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र जारी कर उपकरण की शर्तो को पूरा किया गया । उपकरण हेतु चिन्हित बच्चों को 26 अक्टूबर को वांछित उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा। ‌

शिविर में विकास क्षेत्र मिठौरा,निचलौल, घुघली,सिसवा एवं सदर के बच्चों ने पंजीकरण कराया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमन्त कुमार मिश्र, स्पेशल एजुकेटर गिरिजेश कुमार शर्मा,रमाकांत मिश्र, दिवाकर पाण्डेय,सुनील शुक्ला, सतेंद्र शर्मा, स्पेशल एजुकेटर्स सहित विद्यालयों के शिक्षकों सहित अन्य लोगों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!