Maharajganj

सभी वर्गों के लिए काम कर रही है सरकार : वित्त राज्य मंत्री,

  • सभी वर्गों के लिए काम कर रही है सरकार : वित्त राज्य मंत्री,
  • सरकार द्वारा संचालित लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का किया वादा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज
निचलौल/सिसवा बाजार।

केंद्र व प्रदेश सरकार में सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का काम हो रहा है। सरकार सभी वर्गों व तबको के लिए काम कर रही है। प्रदेश में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास व खुशहाली आयी है। सरकार ने किसानों को सम्मान निधि, उज्ज्वला रसोई योजना, मुफ्त राशन, ग्रामीण आवास योजना, शौचालय आदि का लाभ दिया है। यह बातें सिसवा विधानसभा के सिसवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरी बढ़ईपुरवां में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री व सांसद पंकज चौधरी ने कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महराजगंज कृष्ण गोपाल जायसवाल रहें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत का मजबूत पहचान बना है। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं हर गरीब के घर पहुंच रही है।

सभी विभागों का स्टाल लगाकर लोगों को किया जागरूक:

इस दौरान ग्राम्य विकास, पंचायत विभाग, कृषि विभाग, आजीविका मिशन, बाल विकास, स्वास्थ्य विकास आदि विभाग स्टाल लगाकर लोगों को जागरूक किया।

संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी रहें उपस्थित:

इस दौरान सुनील मिश्रा
जितेंद्र बहादुर उर्फ नथुनी सिंह, बच्चन लाल, धीरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान दीनानाथ सिंह, नागेंद्र कुमार चंद्रशेखर उर्फ लल्ले सिंह, राजन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!