सभासद ने की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग.

-
सभासद ने की विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग.
-
छतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों के सहारे हो रही विद्युत आपूर्ति.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
पनियरा.
महराजगंज: बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर पनियरा नगर पंचायत के वार्ड नं 7 रामजानकी नगर के सभासद राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लल्लू सिंह ने बिजली विभाग की समस्या को लेकर पनियरा विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को पत्र देकर व्यवस्था सुदृढ करने की मांग किया था। लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी व्यवस्था जस की तस बनी रही। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 7 के प्राथमिक विद्यालय के पास लगा ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे आए दिन फाल्ट की समस्या से जूझना पड़ता है। वही ट्रांसफार्मर के पीछे वाली आबादी के लिए लगा तार खराब हो गया है। जिसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर किया गया है। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। वार्ड में अभी भी कुछ घरों तक बांस बल्ली के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इन सभी बिंदुओं पर एक माह पूर्व ही पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था। लेकिन अब तक जिम्मेदार कोई ठोस कदम नहीं उठाए।
क्या कहते हैं एसडीओ:
एसडीओ शाहिद अंसारी ने बताया कि ट्रांसफार्मर की समस्या है। ट्रांसफार्मर रात तक आ जाएगी। समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.