सफाई कर्मियों की लापरवाही हो रही उजागर, नौतनवां के ग्राम पंचायतों मे लगा है गन्दगी का अम्बार.
-
सफाई कर्मियों की लापरवाही हो रही उजागर, नौतनवां के ग्राम पंचायतों मे लगा है गन्दगी का अम्बार.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के गांवों में सफाई कर्मचारियों की लापरवाही से सफाई व्यवस्था बदहाल होने का मामला अक्सर प्रकाश में आता रहता है। जिम्मेदार कभी भी गांवों के सफाई व्यवस्था की समीक्षा नहीं करते इसलिए सफाई कर्मचारी पुर्णतया सुस्त हो गये हैं। नालियों की सफाई न होने से कचरों से पटा रहता है और उससे उठने वाले दुर्गंध से परेशान ग्रामीण खुद हाथों में फावड़ा लेकर नालियों की सफाई करते रहते हैं।
ऐसा ही एक मामला ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनिया के टोला खजुरा का प्रकाश में आया है।
गांव में तैनात सफाई कर्मचारी द्वारा विगत कई महीनों से नालियों की सफाई नहीं की गयी जिससे गांव की नाली जाम हो गई थी। नाली से उठने वाले दुर्गंध से परेशान होकर गुरुवार को स्थानीय लोगों ने खुद अपने हाथों में फावड़ा लेकर नालियों की सफाई करते नजर आए।
ग्रामीण अतुल चौबे, कुबेर, धनराज, अनिल, श्याम नयन, बब्लू, जयप्रकाश, गौरीशंकर आदि ने बताया कि महीनों बीत गये सफाई कर्मचारी गांव की सफाई करने नहीं आया। नालियां जाम हो गई थी और उससे उठने वाले दुर्गंध से आसपास के लोगों का रहना दुश्वार हो गया था। संक्रमित बीमारियों के भय से ग्रामीणों ने खुद नालियों की सफाई की है।
प्रभारी एडीओं पंचायत ने बताया:
इस संबंध में प्रभारी एडीओं पंचायत देवेंद्र यादव का कहना रहा कि गांवों के सफाई के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यदि सफाई कर्मचारी लापरवाही कर रहा है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.