सदर एसडीएम मो.जसीम एवं कार्यालय अधीक्षक मो.शमीम खां ने सफाई कार्यो का किया निरीक्षण.

-
सदर एसडीएम मो.जसीम एवं कार्यालय अधीक्षक मो.शमीम खां ने सफाई कार्यो का किया निरीक्षण.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चल रहे हैं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अभियान के तहत नगरपालिका महराजगंज में सफाई अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम एवं उनके साथ नगर पालिका परिषद के कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद समीम खां ने नगर पालिका के पटेल नगर और शिव नगर वार्ड में सफाई कार्यों का जायजा लिया, तथा सफाई कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए वहां उपस्थित लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक किया.
सदर एसडीएम एवं कार्यालय अधीक्षक ने सफाई कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए यह निर्देशित किया कि प्रत्येक “गार्वेज पॉइंट” को पूरी तरह से “गार्वेज मुक्त” किया जाए एवं जगह-जगह पर चूने का छिड़काव किया जाए तथा नालियों की सफाई की जाए. जिससे कि गंदगी से होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके. उन्होंने बताया कि स्वच्छता अपना कर ही बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है. इस मौके पर नगरपालिका के विभिन्न कर्मचारी एवं अनेकों सफाई मित्र उपस्थित रहे.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.