Maharajganj

सड़क में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश.

  • सड़क में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश.
  • नौतनवां विधायक ने विभागीय अधिकारियों को लगाई फटकार.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।

लक्ष्मीपुर बाजार से एकमा डिपो करैलिया तक सड़क मरम्मत में अनियमितता को लेकर ग्रामीण उस समय आक्रोशित हो गए जब सड़क में गिट्टी व तारकोल आधा अधूरा मिला। जिसे लेकर ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत किया।
लोनिवि द्वारा एकमा से करैलिया तक के लिए नौतनवां विधायक के पहल पर सड़क की पूरी मरम्मत के लिए सरकार से धन मुहैया कराया गया था। जिसका दो दिन पूर्व काम शुरू हुआ तो सड़क की गुणवत्ता पर स्थानीय ग्रामीणों ने बिरोध शुरू कर दिया।साथ ही भाजपा नेता दुर्गाशंकर शुक्ल ने मामले को नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी से अवगत कराया।

जब तक ग्रामीण संतुष्ट नहीं होते काम नहीं होगा: ऋषि त्रिपाठी,

विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाया उनका कहना है कि सड़क की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जब तक ग्रामीण संतुष्ट नही होते तब काम नही होगा।

क्या कहते हैं अवर अभियंता आलोक रंजन:

इस संदर्भ में अवर अभियंता आलोक रंजन ने बताया कि सड़क पर गिट्टी बीस एम एम डाली जा रही है। यदि कोई कमी मिलती है तो जांच कर कार्यवाई किया जाएगा।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!