सचिव ने आधी रात 57 पात्रों को किया पीएम आवास से बेघर

सचिव ने आधी रात 57 पात्रों को किया पीएम आवास से बेघर.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लाक के एक गांव में एक सचिव का हैरत अंगेज कारनामा सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि सचिव ने 57 पात्रों को प्रधानमन्त्री आवास के पहले किस्त के भुगतान से पहले अपने एक प्राईवेटकर्मी के सहारे लाभार्थियों से गुप्त रूप से निश्चित रकम की डिमान्ड थी। जब इस बात की जानकारी प्रधान प्रतिनिधि को हुई तो उसने लाभार्थियों को रकम देने से मना कर दिया। इस बीच लाभार्थी पशोपेश में डिमान्ड की गयी रकम को तय समय में देने को लेकर हिला हवाली करने लगे,जिससे आजिज आकर सचिव ने एक ही रात 57 पात्रों को अपात्र दिखा कर उनको पीएम आवास से बेघर कर दिया और रातों रात पात्रों को ब्लाक से लेकर जिले तक के पोर्टल से भी अपात्र करा दिया।
प्रधान प्रतिनिधि के अनुसार खुली बैठक में हुआ था पात्रं लाभार्थियों का चयन:
वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का आरोप है कि पात्रों का चयन खुली बैठक में सचिव ने किया था और प्रस्ताव, कार्यवाही पंजिका व अन्तिम पात्रता सूची पर अपने हस्ताक्षर कर सेक्टर प्रभारी से भी हस्ताक्षर करा कर उसे स्वीकृति दिलाया था। पर आखिरकार किस नियम के तहत सचिव ने मनमानी कर सबको अपात्र कर दिया। ब्लाक में सचिव के इस कारनामें की घोर निन्दा हो रही है व प्रधानों में आक्रोश उपज रहा है।
क्या कहते हैं सचिव:
इस संबंध में तात्कालीन ग्राम सचिव पी के सोनी ने बताया कि अपात्रों को आवास नहीं दिया जा सकता है। नियमानुसार कार्रवाई की गयी है।
क्या कहते हैं खंड विकास अधिकारी:
इस सम्बन्ध में बीडीओ अमित कुमार मिश्र का कहना है कि मामला संज्ञान में है,जांच कर कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.