सचिवालय में लगे हैंडपंप एवं पानी के मोटर को चोरी कर ले जा रहे अभियुक्त को ग्रामीणों ने, रंगे हाथ पकड़ा. देखें.. Video

-
सचिवालय में लगे हैंडपंप एवं पानी के मोटर को चोरी कर ले जा रहे अभियुक्त को ग्रामीणों ने, रंगे हाथ पकड़ा. देखें.. Video
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/पनियरा.
आपको बता दें कि पनियरा विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंआचाप में एक व्यक्ति द्वारा ग्राम सचिवालय पर लगे हैंडपंप एवं मोटर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंआचाप के अहिरउटी टोला पर एक हैंडपंप व पानी का मोटर चोरी करते हुए एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ा। जिसकी सूचना लोगों ने ग्राम प्रधान को दिया।
कुंआचाप के अहिरउटी टोला पर सचिवालय में लगे कैमरा को तोड़ दिया और एक हैंडपंप व पानी का मोटर चुरा कर ले जा रहा था। तभी मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों ने चोर को पकड़ लिया. वही अन्य दो चोर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। पकड़े गए व्यक्ति से लोगों ने पूछा तो अपना नाम राहुल बताया। उसके पास से हैंडपंप बरामद हुआ मोटर चोरी व सचिवालय का कैमरा तोड़ने के आरोप में ग्राम प्रधान ने पनियरा थाने पर लिखित तहरीर दिया है।
इस मामले पर पनियरा थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में है जांच कर कार्यवाही किया जाएगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.