Maharajganj

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस.

  • मृतका के पिता ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
नौतनवां।

महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 8 सिद्धार्थ नगर मोहल्ला निवासी सोमनाथ पुत्र राम किशोर की पत्नी की दहेज को लेकर हत्या की सूचना पर सोनौली पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घर को घेर कर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मृतक के आसपास का जांच-पड़ताल और आवश्यक कार्रवाही कर शव को कब्जे में लेते हुए पीएम भेजने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

सोमनाथ उम्र 30 वर्ष की शादी करीब 5 माह पहले कोल्हुई थाना क्षेत्र के इलाहाबास गांव के श्रीनगर टोला निवासी बंदना से बड़े धूमधाम के साथ संपन्न हुई थी। जिसकी शुक्रवार को दोपहर ससुराल में घर के अन्दर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना जैसे ही लड़की के पिता को मिली वह तत्काल लड़की के घर पहुंच कर जानकारी ली और सोनौली कोतवाली पहुंचकर तहरीर दिया जिसमें दर्शाया है कि उनकी पुत्री वंदना की शादी 12 मार्च 2023 को हिन्दू रिति-रिवाज से हुआ था।

बेटी के ससुरालियों द्वारा दहेज के बकाया पैसे की मांग की जाती रही है। पति, ससुर, देवर द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा है।दहेज के लिए घर के अंदर मार डाला है। लड़की के पिता मोहन प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नौतनवां आभा सिंह तथा नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाही करने की निर्देश दिए।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष:

इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है ।शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा। विधिक कार्रवाही की जा रही है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker