श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर :अध्यक्ष प्रतिनिधि के नेतृत्व में सिसवां में निकली भव्य शोभा यात्रा
-
श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर :अध्यक्ष प्रतिनिधि के नेतृत्व में
सिसवां में निकली भव्य शोभा यात्रा.
-
शाम होते ही दीपों से जगमगाया पूरा कस्बा.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ सिसवा बाजार (महराजगंज)
अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सिसवां कस्बा सोमवार को राममय हो गया। शोभायात्रा के साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। शाम होते समूचा नगर दीपों से जगमगा उठा।
सिसवां नगरपालिका से अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल के नेतृत्व में प्रेमलाल सिंहानिया कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं व निकाय के कमर्चारियों द्वारा नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्रीरामजानकी मंदिर पहुंचा। जहां कलश स्थापित कर पूजा व अनुष्ठान किया गया। शाम होते ही श्रीरामजानकी मंदिर परिसर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा।
भक्तों ने किया भजनों की अविरल धारा का रसपान:
इस बीच भजन संध्या के कार्यक्रम में भजन गायक वीरसेन सूफी व स्वाति सिंह ने देर रात तक राम भजनों की अविरल धारा बहाई। महाप्रसाद वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।
शोभायात्रा में रहें उपस्थित:
इस दौरान ईओ शैलेंद्र गुप्ता, मनोज केसरी, नागेंद्र मल्ल, जितेंद्र वर्मा, मुन्ना गोंड सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
श्रीश्याम मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ:
श्रीश्याम मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा 108 सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। यहां धीरज सिंहानिया, महेंद्र अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, विकास सिंहानिया आदि मौजूद रहें।
ठाकुरद्वारा में हुआ सुंदरकांड का पाठ:
नगर के प्राचीन ठाकुरद्वारा में पुजारी संजय मालवीय द्वारा सुंदरकांड का पाठ व शाम को दीपोत्सव मनाया गया।
बड़हरा महंथ के प्राचीन मठ में सुंदरकांड का पाठ व भंडारा :
ग्रामसभा बड़हरा महंथ के प्राचीन भगवान जगन्नाथ मठ में सुंदरकांड के पाठ के साथ मठाधीश महंथ संकर्षण रामानुज दास, उत्तराधिकारी बृजेश रामानुज दास व मुख्य पुजारी पंडित दुर्गेश मिश्रा द्वारा भगवान जगन्नाथ की विधिवत पूजा अर्चना की गई। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.