Maharajganj

श्रीराम के जयकारे के साथ गांव गांव निकली भव्य शोभा यात्रा.

  • श्रीराम के जयकारे के साथ गांव गांव निकली भव्य शोभा यात्रा.
  • गांव गांव के मंदिरों पर हुआ किर्तन, राम मय हुआ शहर से लेकर गांव.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)

नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में अयोध्या में आयोजित श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर गांवों में मौजूद सभी छोटे बड़े मंदिर सहित सभी देवी-देवताओं के मंदिरों पर बड़ी धूमधाम से ग्रामीण सुबह से ही मंदिरों की साफ सफाई कर साज सज्जा करने के बाद लोग श्रीराम मंदिर स्थापना दिवस पर मंदिरों में भजन-कीर्तन अखंड कीर्तन रामायण राम भक्ति गीत गाकर लोगों ने जमकर पूजा अर्चना व भंन्डारे का आयोजन कर लोगों में प्रसाद वितरित किया वहीं महिलाओं ने भी मंदिरों पर मंगल गीत गाकर प्रभु श्रीराम को याद किया ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर महरी रतनपुर महदेईया निपनिया पुरैनिहा सेखुआनी परसामलिक तरैनी कोहरगड्डी लुठहवा गंगापुर हनुमानगढिया बड़हरा रेहरा सहित सभी ग्राम पंचायतों में युवाओं ने बड़े हर्शोल्लास के साथ पिकअप गाड़ियों पर रामभक्ति गीत के साथ डीजे की धुन पर गांव गांव में बाइक रैली निकाल कर पूरे क्षेत्र को राम मय बना दिया।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!