Maharajganj

शौचालय एवं एमडीएम शेड की बदहाल स्थिति देख भड़के सीडीओ.

  • सीडीओ ने नदुआ में पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण, दिए निर्देश.
  • नदुआ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय को सीडीओ ने लिया है गोंद.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
चौक बाजार।

मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने सोमवार को मिठौरा ब्लाक के ग्राम नदुआ में स्थित पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय के शौचालय की बदहाल स्थिति देख सीडीओ भड़क उठे। उन्होंने खंड विकास अधिकारी मिठौरा अजय कुमार श्रीवास्तव को 15 दिन के अंदर शौचालय को सुंदरीकरण का निर्देश दिया।

एमडीएम शेड की खराब स्थिति देख सीडीओ नाराज हो गए। उन्होंने दोनों कार्यों को समय सीमा के अंदर दुरुस्त करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने कहा कि यदि कार्य में लापरवाही बरती गई तो प्रधानाध्यापक का तीन दिन का वेतन काट दिया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय नदुआ को गोंद लिया है। विद्यालय का जायजा लेने सोमवार को सीडीओ नदुआ पहुंचे। विद्यालयों के शौचालय एवं एमडीएम शेड की बदहाल स्थिति देख सीडीओ काफी नाराज दिखें। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि 15 दिन के अंदर शौचालय एवं एमडीएम शेड को ठीक कराएं।

उन्होंने कहा कि शौचालय एवं एमडीएम शेड को ठीक नहीं कराया गया तो प्रधानाध्यापक का तीन दिन का वेतन काट दिया जाएगा। एमडीएम खाद्यान्न फर्श पर रखे जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र एवं ग्राम सभा द्वारा कराए जा रहे दिव्यांग शौचालय का भी निरीक्षण किया।

किचन, पोषण वाटिका आदि कार्यों के लिए जमीन उपलब्ध कराकर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेश चंद, ग्राम पंचायत अधिकारी बालमुकुंद पांडेय, टीए प्रदीप कुमार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल जोशी, प्रधान दिनेश चंद मिश्र, रोजगार सेवक ममता पटेल, प्रधानाध्यापक संजय पटेल आदि लोग मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker