शोभायात्रा में गए युवक की रोहिन नदी में डूबने से हुई मौत, परिजन गमगीन

शोभायात्रा में गए युवक की रोहिन नदी में डूबने से हुई मौत, परिजन गमगीन.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
चौक बाजार।
महराजगंज: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बरगदवां राजा निवासी अशोक यादव मंगलवार को रोहिन नदी में डूब गया। ग्रामीणों ने एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद गहरे पानी से युवक को बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदवा राजा में ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया गया है। सोमवार को सुबह मां दुर्गा की पूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए ग्रामीणों ने शोभायात्रा निकाली थी। शोभायात्रा में अशोक यादव (18) भी शामिल हुआ था। सभी लोग चौक थाना क्षेत्र के ग्राम केवलापुर खुर्द टोला चानकी स्थित रोहिन नदी में जल भरने गए। इसी दौरान अशोक यादव का पैर फिसल गया और गहरे नदी में चला गया। लोगों ने शोर बचाया तो मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और युवक को पानी में ढूंढने लगे। एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद युवक को गहरे पानी से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल के कर्मचारियों की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.