शिविर के तीसरे दिन छात्राओं ने निकाला साक्षरता जागरूकता रैली.

-
शिविर के तीसरे दिन छात्राओं ने निकाला साक्षरता जागरूकता रैली.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/निचलौल.
स्थानीय सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय, टिकुलहिया-निचलौल के राष्ट्रीय सेवा योजना के रानी लक्ष्मी बाई इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन छात्राओं ने ग्राम सभा बैदौली में साक्षरता जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीण महिलाओं बच्चों को जागरूक किया व शिक्षा के महत्व के विषय में बताया ।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरस्वती देवी महिला महाविद्यालय टिकुलहियां कॉलेज के वनस्पति विज्ञान के प्रवक्ता अशोक तिवारी ने कहा कि आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपने भूमिका का निर्वहन अच्छे ढंग से कर रही हैं आगे इन्होंने शिक्षा के विषय में विस्तार से बताकर जागरूक किया।
कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर जूही पटेल, रुक्मिणी श्रीवास्तव के अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयमसेविकाएँ उपस्थित रहीं।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.