शिक्षकों ने किया नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी का भव्य स्वागत.

शिक्षकों ने किया नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी का भव्य स्वागत.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
महराजगंज: नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा ने लक्ष्मीपुर बीआरसी कार्यालय पर बृहस्पतिवार कार्यभार ग्रहण किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई के तत्वावधान में आयोजित स्वागत समारोह में शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया। बीईओ ने कहा कि हमें अपना शिक्षक धर्म पूरे ईमानदारी से निभाना होगा।
देवरिया जनपद से पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा का बीआरसी पर अध्यापकों द्वारा बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया साथ ही हर तरीके का सहयोग देने का वादा किया। इस अवसर पर शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी का माल्यार्पण कर एवं स्मृतिचिह्न देकर उनका स्वागत किया। शिक्षकों के स्वागत से सम्मान मिलने का बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमारा और आपका रिश्ता में एक सहयोग बना रहेगा।
बीईओ ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों की संख्या पर विशेष ध्यान दिया जाए। डोर टू डोर जा कर बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालयों में बच्चों को लाने के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे कि सर्व शिक्षा अभियान को गति मिल सके, शिक्षक अपने अपने जिम्मेदारियों का निर्वाह अच्छे से करें, जिससे कि बच्चों के शिक्षा को लेकर एक सकारात्मक पहल किया जा सके। डीबीटी, निपुण भारत मिशन, स्कूल रेडिनस, चहक कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर देना होगा।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर शिक्षक युवा है इसलिए मेरा आपसे विशेष आग्रह रहेगा कि आप शिक्षा का स्तर उठाने में हमारी मदद करें। हर हालत में अपना शिक्षक धर्म नही छोड़ना है।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष सुदामा चौहान, डॉ प्रभुनाथ गुप्त, मो. जावेद खान, विकास नरायन मिश्र, ध्रुवनारायण गुप्त, लालचन्द गुप्त, दिनेश यादव, डॉ.देवेंद्र राव, शैलेष मिश्रा, सुरेश प्रसाद, रामसेवक यादव, सुनील श्रीवास्तव, मिथिलेश सिंह, प्रवीण, जयदयाल प्रजापति, शिवचरण, श्याम बहादुर, बीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.