शिकायत पत्र पड़ने के बाद अधूरा कार्य को प्रधान करा रहें पूरा.

-
शिकायत पत्र पड़ने के बाद अधूरा कार्य को प्रधान करा रहें पूरा.
-
शिकायतकर्ता ने सीडीओ महराजगंज को पत्र देकर की कार्रवाई की मांग.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.
महराजगंज: लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानीपुर टोला तरहों में लगभग 6 माह पूर्व निर्माण हुए अधूरे पीसीसी सड़क को पुनः निर्माण मानक विहीन कार्य किया जा रहा है। वही शिकायतकर्ता शमशेर अहमद पुत्र नबउवत निवासी ग्राम रानीपुर ने सीडीओ महराजगंज संतोष कुमार को एक शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रधान व सचिव की मिलीभगत के द्वारा व्यापक स्तर से राज्य व केंद्र वित्तीय सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया है। शिकायतकर्ता के बताने के अनुसार तरहों टोला पर पीडब्ल्यूडी सड़क से सन्तराज के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाना था। लेकिन कार्य अधूरा है। वही ग्राम प्रधान द्वारा अपने चहेतों के खाते के ग्राम सभा का धन भी डाला गया है। जिससे सरकारी धन का दुरूपयोग हुआ है।
ग्राम प्रधान ने बताया आरोप बेबुनियाद:
वही रानीपुर ग्राम प्रधान मनोज कुमार से जब इस प्रकरण में बात किया गया तो उन्होंने कहा कि लगभग 80 मीटर पीसीसी रोड़ का भुगतान हुआ है। जबकि कुछ मीटर पीसीसी रोड कार्य अधूरा है। जिसका स्टिमेट व भुगतान अभी नही हुआ है। शिकायतकर्ता के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।
क्या कहते हैं खंड विकास अधिकारी:
इस संबंध में संयुक्त खंड विकास अधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि जाँच कर कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.