विस्तर पर सो रहे नेपाली युवक को गोरखपुर में जहरीले सांप ने डंसा– मौत.

-
विस्तर पर सो रहे नेपाली युवक को गोरखपुर में जहरीले सांप ने डंसा– मौत.
-
गोरखपुर से नौतनवां क्षेत्र के रतनपुर सीएचसी पर आया था इलाज कराने.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर .
नेपाल राष्ट्र के रूपन्देही जिला के पिपरहवा गांव निवासी शैलेन्द्र कुर्मी पुत्र पत्थर कुर्मी( 30 )गोरखपुर में रहकर राजगीर मिस्त्री का काम करता था। बुधवार की भोर में बिस्तर पर सोया हुआ था। अचानक कहीं से जहरीला सांप आकर विस्तर पर चढ़कर काट लिया। जहरीले सांप के काटने से अचानक तबियत बिगड़ी तो आनन फाफन में किसी तरह से नौतनवां थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती हुआ। ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल के पिपरहवा निवासी शैलेन्द्र कुर्मी पुत्र पत्थर कुर्मी गोरखपुर के मोहरीपुर में रहकर राजगीर मिस्त्री का काम करता था। बुधवार की भोर में बिस्तर पर सोया हुआ था कि अचानक सांप ने डस लिया जिससे वह घायल हो गया । घायल अवस्था में किसी तरह गोरखपुर में ईलाज न कराकर नौतनवां थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में आकर भर्ती हुआ चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया लेकिन उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
मौत की सूचना पाकर परिजन रतनपुर सीएचसी पहुंचे। सूचना पाकर पुलिस भी सीएचसी पर पहुंच गई थी। परिजनों की मांग पर पंचनामा कर शव को सुपुर्द कर दिया गया। पति की मौत से पत्नी इशरावती व इकलौते पुत्र का रो रो कर बुरा हाल है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश यादव ने बताया कि सर्पदंश से युवक की मौत हो गई है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.