Maharajganj

विद्यालयों में कैंप लगाकर लगाया जाएगा काली खांसी, डिप्थीरिया एवं टिटनस का टीका: बीडीओ

  • टास्क फोर्स की हुई बैठक, एक से 10 नवंबर तक चलेगा अभियान.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

महराजगंज: सदर ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर कुशवाहा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स कमेटी की बैठक हुई। जिसमें 1 से 10 नवंबर तक चलाए जाने वाले टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक में पांच वर्ष, 10 वर्ष एवं 16 वर्ष तक के बच्चों को काली खांसी, डिप्थीरिया एवं टिटनस का शत – प्रतिशत टीकाकरण को लेकर कार्य योजना बनाई गई।

बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर कुशवाहा ने कहा कि यह अभियान एक से 10 नवंबर तक चलेगा। अभियान की सफलता कर्मचारियों के कार्यकुशलता पर निर्भर है। उन्होंने टास्क फोर्स कमेटी के सदस्यों से बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया।

बीपीएम सूर्यप्रताप सिंह ने कहा कि सदर ब्लाक के सभी सरकारी, मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं मदरसों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचेगी और 5 वर्ष, 10 वर्ष एवं 16 वर्ष तक उम्र के बच्चों को बीमारियों से बचने के लिए टीके लगाए जाएंगे।

कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए: डॉ.दिव्या राय,

डाक्टर दिव्या राय ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाना है। सभी कर्मचारी मनोयोग से कार्य करें, जिससे कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाएं।

संबंधित अधिकारी रहें उपस्थित:

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सदर विनयशील मिश्र, प्रमुख प्रतिनिधि रामप्रीत गुप्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारी विजय प्रकाश चौधरी, नौसाद अहमद, यूनिसेफ की रिमझिम, बहादुर आदि मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker