Maharajganj

विकास के लिए सरकार तत्पर: पंकज चौधरी

  • विकास के लिए सरकार तत्पर: पंकज चौधरी,
  • अड्डा बाजार पशु चिकित्सालय का किया उद्घाटन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
अड्डा बाजार l

महराजगंज: अड्डा बाजार स्थित राजकीय पशु चिकत्सालय का भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने फीता काट कर लोकार्पण किया. इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा की मोदी सरकार हमेशा सर्वकल्याण हेतु प्रतिबद्ध है ऐसी स्थिति में मवेशीयों के उत्तम स्वास्थ्य तथा विभिन्न संक्रामक बिमारियों से बचाव हेतु पशु चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है.

इस समय लम्पी जैसी ख़तरनाक वायरस से पशुपालक काफ़ी परेशान हैँ इस दशा में यह चिकत्सालय पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगा. कार्यक्रम को नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने भी सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन सामान्य को अवगत कराया पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा समीर त्रिपाठी ने वित्त राज्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया l

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल,ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया, बबलू सिंह, ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह, नन्हे सिंह, ओमप्रकाश जायसवाल, यशवंत सिंह उर्फ़ लुटावन तहसीलदार नौतनवां अमित सिंह, पशु चिकित्साधिकारी रमेश चंद्र चौधरी, डॉ अवधेश यादव, डॉ बी के तिवारी डॉ ज्ञानप्रकाश मिश्रा सेवानिवृत पशु अधिकारी सहित आम जन उपस्थित रहें l

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker