वसूली बाज एआरटीओ एवं पीटीओ से मोटर मालिकों को मिलेगी निजात, पुलिस ने भेजा जेल

- वसूली बाज एआरटीओ एवं पीटीओ से मोटर मालिकों को मिलेगी निजात, पुलिस ने भेजा जेल.
- ट्रक चालक और पर्यटक के तहरीर पर कोल्हुई और नौतनवां थाने में मुकदमा दर्ज आठ गिरफ्तार.
- रक्षक बने भक्षक विभाग को किया कलंकित.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
कोल्हुई।
महराजगंज: सोनौली और गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने मालवाहक वाहनों और पर्यटक बसों से अवैध वसूली करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें एआरटीओ, पीटीओ, दो सिपाही अन्य चार प्राइवेट लोग शामिल हैं। भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से गुजरने के लिए मालवाहक ट्रके व टूरिस्ट गाड़ियां और श्रद्धालुओं से भरी बसों का आना-जाना लगा रहता है तब जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो उस विभाग का क्या कहना जिम्मेदार अधिकारियों से ही अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आने से हड़कंप मच गया । इस मामले में प्रदीप कुमार पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात एआरटीओ, मथुराप्रसाद पुत्र गोपी प्रलाप निवासी देवरी बाएं थाना बख्शी का तालाब लखनऊ यात्री मार्ग अधिकारी महराजगंज उम्र 58 वर्ष , मानसिहं पुत्र स्व.राम बहाल सिंह निवाली कोड़री थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर उम्र 53 वर्ष प्रर्वतन सिपाही महराजगंज,रामचन्द्र यादव पुत्र स्व0 जगदीश यादव निवासी रामपुर थाना रामगढ़ ताल जनपद गोरखपुर उम्र 40 वर्ष प्रर्वतन सिपाही,राधेश्याम पुत्र स्व0 रामलौट निवासी वार्ड न0- 10 देवकी पिक्चर पैलेस थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज,गणेश मिश्रा पुत्र सियाराम निवासी पाण्डेय दुर्जनपुर थाना तरवगंज गोण्डा उम्र 28 वर्ष ,अनूप ‘तिवारी पुत्र राधेश्याम निवासी रानी खेड़ा थाना अतरौलिया जनपद हरदोई उम्र 30,जनाईन कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी चुल्हावली थाना टुण्डला फिरोजाबाद उम्र 39 वर्ष को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.