रेल प्रशासन द्वारा सकारात्मक पहल न होने से गोरखपुर से नौतनवां ट्रेन संचालन अधर में.

-
रेल प्रशासन द्वारा सकारात्मक पहल न होने से गोरखपुर से नौतनवां ट्रेन संचालन अधर में.
-
लोगों ने रेल प्रशासन से पूर्व की भांति ट्रेन संचालन करने की उठाई मांग.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
महराजगंज: रेल प्रशासन गोरखपुर से नौतनवां तक समयानुसार क्यों नहीं चला रहा है ट्रेन इन सभी बातों को लेकर बीते दिनों नौतनवां रेलवे स्टेशन पर महाहस्ताक्षर अभियान किसान नेता नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट ने चलाया था फिर भी रेल प्रशासन ने कोई सकारात्मक पहल नहीं किया। जबकि रेल यात्रा करने वाले लोगों का कहना है कि सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे के बीच दो डेमो और एक स्पेशल ट्रेन गोरखपुर चलाई जाए।
इसी तरह गोरखपुर से नौतनवां आने के लिए कम से कम दो डेमो दिन में और एक पैसेंजर ट्रेन रात मे चलाया जाए जिससे यात्रियों को आने जाने में सुविधा मिल सकें मांग करने वालों में चन्द्रप्रकाश मिश्र, ओम प्रकाश चौधरी, मनोज कन्नौजिया, एकमा के ग्राम प्रधान तजेंद्र पाल सिंह उर्फ गोल्डी, अमीरुल्लाह खान, अरविंद जायसवाल,
गणेश गुप्ता, राकेश पांडेय,संजीव कुमार राय, प्रेम यादव, अनिल पांडेय, फूलचंद मौर्य, सुभाष मद्धेशिया,डॉक्टर सुरेंद्र चतुर्वेदी ,राधेश्याम राय, दीनानाथ राय, विनोद राय,श्रीराम मनोज पांडेय, जमील खान आदि ने रेल प्रशासन से जनहित को देखते हुए गोरखपुर से नौतनवां तक सुबह व शाम ट्रेन व इंटरसिटी एक्सप्रेस परिचालन पूर्व की भांति करने की मांग की है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.