रतनपुर मुख्यालय पर लगा ब्लाक स्तरीय किसान मेला, किसानों ने सीखा खेती का गुण.

-
रतनपुर मुख्यालय पर लगा ब्लाक स्तरीय किसान मेला, किसानों ने सीखा खेती का गुण.
-
ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने कार्यक्रम का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: नौतनवां ब्लाक के रतनपुर सभागार कक्ष में सोमवार को विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कृषि निवेश मेला कार्यक्रम में प्रदर्शनी के लिए कृषि विभाग,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग,पशु चिकित्सा विभाग, पुर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति,रेशम विकास विभाग के द्वारा स्टाल लगाया गया था। कृषि विभाग के द्वारा मेले में आए 36 किसानों में ,मेडूआ,मूंग, उड़द, अरहर,बाजरा के बीज का निःशुल्क वितरण किया गया। तथा 278 किसान सम्मान निधि का आवेदन पत्र जमा किया गया। मेले में आए लगभग तीन सौ किसानों को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत तिरंगा झंडा दिया गया है।
किसानों को दी गई वैज्ञानिक विधि से खेती करने की जानकारी:
कृषि विभाग से आए जिला सलाहकार ताहिर अली ने खेती करने के लिए बैज्ञानिक विधि व नयी तकनीकी के बारे में जानकारी दी । किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन करने के लिए विस्तृत चर्चा किया। और वर्तमान में फसलों पर लगने वाले कीट एवं कवक पर नियंत्रण कैसे किया जाए इसके बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर कृषि रक्षा इकाई केन्द्र रतनपुर के सहायक विकास अधिकारी सोनू कुमार, तकनीकी सहायक अमित पाण्डेय,मोहन,ब्लॉक तकनीकी प्रबन्धक श्याम देव, सहायक तकनीकी प्रबन्धक राजकुमार, गोदाम इन्चार्ज आशुतोष चौरसिया, आनन्द मिश्रा, गिरिजा शंकर पाण्डेय,अजय मोदनवाल,शेराज अली, नसरुद्दीन उर्फ मजनू, किसान विजय कुमार चौरसिया, धर्मेन्द्र चौधरी ,रामबेलास, प्रकाश गिरी, संतोष शुक्ला, प्रदीप दूबे आदि मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.