मोटर कानून के विरोध में वाहन चालकों ने नौतनवां-सोनौली मार्ग किया जाम, पहुंची पुलिस.
मोटर कानून के विरोध में वाहन चालकों ने नौतनवां-सोनौली मार्ग किया जाम, पहुंची पुलिस.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
नौतनवां।
महराजगंज: नौतनवां कस्बे के गांधी चौक के पास मोटर चालकों ने अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर नए मोटर कानून के विरोध में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को सुबह स्थानीय मोटर चालक नौतनवां कस्बे के गांधी चौक के पास एकत्रित होकर नौतनवां सोनौली मुख्य मार्ग को पूरी तरह से नए मोटर कानून के विरोध में जाम कर सड़क पर उतर गए। सरकार के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी किया। स्थानीय वाहन चालकों मे टेंपो, डीसीएम और ट्रक चालक शरीक रहें। जिन्होनें अपनें वाहन सड़क पर खड़ा कर जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। लगभग घंटे तक जाम और प्रदर्शन के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष नौतनवां मनोज कुमार राय ने प्रदर्शन कर रहे युवा चालकों को समझा बूझाकर जाम समाप्त कराया। नई मोटर कानून के विरोध में नौतनवां तहसील में जाकर ज्ञापन सौंपने की बात कही। तब कहीं जाकर वाहन चालक जाम समाप्त किया और वाहनों का आवागमन शुरू हुआ।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.