Maharajganj

मुख्य सड़क पर बने ब्रेकर की वजह से अनियंत्रित होकर कोयला लदा ट्रक पलटा.

  • मुख्य सड़क पर बने ब्रेकर की वजह से अनियंत्रित होकर कोयला लदा ट्रक पलटा.
  • बुधवार की देर रात्रि की घटना हाईटेंशन बिजली के पोल तोड़ते हुए कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलटा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)

परसामलिक थाना क्षेत्र के पेंडारी चौराहें पर बीते बुधवार की देर रात्रि करीब 12 बजें एक कोयला लदा ट्रक यूपी 53 बी टी 6607 जो ठूठीबारी से नौतनवां की तरफ जा रहा था। वह ट्रक अनियंत्रित होकर चौराहें के करीब रोड़ किनारे लगे हाईटेंशन बिजली का पोल तोड़ते हुए सड़क किनारे जाकर पलट गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चालक जमालुद्दीन और कडेक्टर अब्दुल रहमान को सुरक्षित बाहर निकाला पूछताछ में चालक ने बताया कि अचानक मुख्य सड़क पर उचे एवं दो लाइन के बने ब्रेकर जिस पर कोई भी रेडियम पेन्ट या रोड़ किनारे कोई बोर्ड जिम्मेदारों के द्वारा नहीं लगवाया गया है। जिसकी वजह से कोयला लदा ट्रक ब्रेकर पर चढ़ते ही ट्रक का टाईराड टूट गया और कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर रोड़ किनारे मौजूद बिजली का पोल तोड़ते हुए जाकर पलट गया. उस समय बिजली सप्लाई चालू था संयोग रहा कि बड़ी घटना होने से बच गया चालक और कंडक्टर को हल्की चोटें आई हैं।

रोज कोई न कोई अनजान राहगीर होता है चोटिल:

वही मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से यह ब्रेकर बना है तब से सैकड़ों लोग गिरकर बुरी तरह चोटिल हो चुकें है। और हर रोज कोई न कोई अनजान राहगीर घायल हो रहा है।‌

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!