Maharajganj

मुख्य अभियंता के कृत्यों के विरोध में पदाधिकारियों ने की नारेबाजी, फूंका पुतला.

  • मुख्य अभियंता के कृत्यों के विरोध में पदाधिकारियों ने की नारेबाजी, फूंका पुतला.
  • सिंचाई विभाग परिसर में जताया विरोध, एक्सइएन को सौंपा ज्ञापन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

आपको बताते चलें कि मुख्य अभियंता के कृत्यों के विरोध में मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरिगेशन विभाग के कर्मियों ने सिंचाई विभाग परिसर में नारेबाजी की एवं उनका पुतला फूंका। मांगों से संबंधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा।

एसोसिएशन के प्रांतीय प्रचार मंत्री पंकज सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिंचाई विभाग के कर्मियों के हितों को लेकर प्रमुख अभियंता गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रोन्नत होने के बाद भी अभी तक उनका पदस्थापन नहीं किया गया है, जिससे कई तरह के सवाल खड़े होते हैं, इस बात को लेकर कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है।

चरणबद्ध आंदोलन के लिए होगें बाध्य: जिलाध्यक्ष,

जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी मांगों के संबंध में यदि जिम्मेदारों की ओर से ध्यान नहीं दिया गया तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, इसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।

इस दौरान आमोद कुमार, बेचन प्रसाद, अमित यादव, बृजेश कुमार, बेचई, आरके त्रिपाठी, रामदयाल समेत बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker