मुकदमें में ग्राम प्रधान का नाम आते ही प्रधान संगठन में उबाल, ज्ञापन

- मुकदमें में ग्राम प्रधान का नाम आते ही प्रधान संगठन में उबाल, ज्ञापन.
- एक जुट होकर पंचायत प्रतिनिधियों ने जताया विरोध.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
कोल्हुई।
महराजगंज: कोल्हुई क्षेत्र के परसौना के टोला सोनपिपरी बुजुर्ग में बुधवार को एक युवक के आत्महत्या के बाद उपजा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है।मृतक सोहन के शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुचते ही परिजन आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने पर अड़ गए थे।आखिरकार पुलिस गुरुवार को सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करती है तब परिजन दाह संस्कार करते है।
अब इस मामले में पुलिस सात नामजद लोगों में ग्राम प्रधान को भी आरोपी बना देती है। मामलें की जानकारी मिलते ही प्रधान संगठन प्रधान के समर्थन में उतर जाता है ।और जिला पंचायत सदस्यों का भी संगठन साथ आ जाता है।इस संबंध में प्रधान संगठन के लोग परसौना प्रधान के कार्यालय पर बैठक करते है और मुकदमा दर्ज होने का विरोध जताते है।
प्रधान संघ अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस द्वारा जो मुकदमा दर्ज किया गया है सरासर गलत है। इस मामलें से प्रधान का कोई लेना देना नही है लेकिन पुलिस द्वारा बेवजह नाम शामिल किया गया है।पूरा संगठन प्रधान के साथ है और न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी। सैकड़ो की संख्या में प्रधान और जिलापंचायत सदस्य थाना गेट तक पहुच जाते है ।
लेकिन पुलिस द्वारा दस लोगों को अंदर बुला कर बाकी लोगों को वापस जाने को बोलती है। थाने पर आये लोगों से एसओ वार्ता कर उनको आश्वस्त करते है को कोई भी निर्दोष नही फसने पायेगा जांच पड़ताल चल रही है।बैठक में जिला पंचायत सदस्य दीपक उर्फ दीपू पांडेय, राहुल शर्मा,अशोक त्रिपाठी,प्रदीप पांडेय,गयासुद्दीन,समसुज्जोहा खान,बिल्लू सिंह,पंकज सिंह,मोनू सिंह सोलंकी,मनोज सिंह,प्रभाकर द्विवेदी,तौफीक,इस्राइल खान असरफ,राजाराम,बबलू यादव,टिंकल ,फेकू नायक समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।
एसओ महेंद्र यादव ने बताया कि प्रधान संगठन के लोग आए थे उनकी बात सुनी गई ।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.