Maharajganj

मानव की जीवन शैली ही ओजोन परत छरण के लिए उत्तरदाई – दिग्विजय नाथ पांडेय

मानव की जीवन शैली ही ओजोन परत छरण के लिए उत्तरदाई – दिग्विजय नाथ पांडेय,

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर. 

  •  “ओजोन परत एवं मानव ” पर एक दिवसीय संगोष्ठी का हुआ अयोजन.

महराजगंज: विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू स्मारक पी. जी. कॉ. महराजगंज के  सभागार में ओजोन परत और मानव विषय पर महाविद्यालय के भूगोल विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया |इस संगोष्ठी की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू स्मारक पी. जी. कॉ. महराजगंज के प्राचार्य प्रो. दिग्विजय नाथ पाण्डेय ने किया | संगोष्ठी का आरंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दिग्विजय नाथ पांडेय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया । दिवाकर सिंह, प्रेम प्रकाश मिश्र एवं अनिल कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया |”ओजोन परत एवं मानव “विषय का विषय प्रवर्तन भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने किया |अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि ओजोन और मानव का सम्बन्ध एक दूसरे के पूरक है |

भूगोल विभाग के प्रभारी दिवाकर सिंह ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के कारण लगातार ओजोन परत का क्षरण होता गया और आज एक भयावह स्थिति  पैदा हो गई है, जिससे ओजोन परत के दिन पर दिन क्षरण से अनगिनत बीमारियों को जन्म दे रही हैं |ओजोन परत की इस तरह की स्थिति क्लोरोफ्लोरों कार्बन के आधिकाधिक उत्सर्जन के कारण उपस्थित होती रहती है।

अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर दिग्विजय नाथ पांडे ने कहा कि आधुनिक जीवन जीने की आदत ने ओजोन परत का नुकसान किया है |ग्रीन हाउस प्रभाव और क्लोरोफ्लोरों कार्बन के उत्सर्जन को नियंत्रित कर सकते है l प्रो. पाण्डेय ने मनुष्य की आधुनिक दिन चर्या के दुष्प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की |

इसी सुविधाभोगी दिनचर्या ने ओजोन परत को नष्ट कर दिया है |जब तक हम प्रकृति प्रेमी नहीं बनेगें तब तक हम अपनी और ओजोन की सुरक्षा नहीं हो सकती है |उन्होंने स्वीकार किया कि इस संगोष्ठी की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम अपनी दिनचर्या को मानव और प्रकृति उपयोगी बना कर कार्य करेगें |

कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर उमेश प्रसाद यादव, पूर्व प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्रा, डॉ धर्मेंद्र कुमार सोनकर, मुख्य नियंता राहुल सिंह, डॉ अक्षय कुमार, डॉ प्रशांत पांडे, धर्मवीर, अशोक कुमार, डॉ विजय आनंद मिश्र, देवेंद्र कुमार पाठक, विजय शंकर सिंह, डॉ विनय खरवार, डॉ नंदिता मिश्रा, डॉ अशोक कुमार वर्मा डॉ नेहा मृत्युंजय तिवारी, डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव , डॉ ज्योत्सना पांडेय, सिद्धार्थ शुक्ल , सुनील तिवारी ,प्राची कुशवाहा, डॉ मिथलेश चौधरी ,छट्ठू यादव, श्री गुलाब , अनिल कुमार सिंह सहित समस्त शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभाग के सहायक आचार्य डॉ के आर यादव द्वारा किया गयाl

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!