मानक विहीन नाली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

मानक विहीन नाली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज
लक्ष्मीपुर/कोल्हुई।
महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलवा चौराहें में लो.नि.वि. द्वारा लगभग 700 मीटर निर्माणाधीन नाली में प्रयुक्त होने वाली सामग्री में मानकों को दरकिनार कर घटिया निर्माण पर स्थानीय ग्रामीणों ने आपत्ति जताई।जिसको लेकर निर्माण खण्ड में लगें ठेकेदार व ग्रामीणों में घंटो चले वाद-विवाद के बाद निर्माण तो शुरू हुआ लेकिन मानक विहिन नाली में निर्धारित मानक से निर्माण नहीं हो रहा है। जिसको लेकर ग्रामीण घनश्याम मौर्या,रामजी चौरशिया, राजेश,बैजनाथ गुप्ता,राजेश्वर गुप्ता,शिवकुमार लाल, जमालुद्दीन,अफरोज ने मोर्चा खोलते हुए विरोध जताया है।
जेई ने बताया:
इस संदर्भ में जेई लोक निर्माण आलोक रंजन ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। जांच कर उचित कार्रवाही किया जाएगा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.