Maharajganj

महंगाई की मार: प्याज ने सबको रुलाया, बढ़ती महंगाई से बाजार में सन्नाटा छाया…

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ सदर.

महराजगंज: बढ़ती महंगाई ने मध्यम वर्गीय लोगों की कमर तोड़ दी है। वहीं रसोई की समाग्रियों के बढ़ते मूल्य से गृहणियों के बजट का संतुलन बिगाड़ दिया है। प्याज के बढ़ते मूल्य पिछले सप्ताह से इस सप्ताह लगभग 40 रूपये इजाफा हो गया है। पिछले सप्ताह 30 रूपये प्रति किग्रा था, इस सप्ताह 70 रूपये हो गया है।

अभी सब्जी व्यवसायियों की बात करें तो उनका कहना है कि अभी और प्याज में बढ़ोत्तरी होगा। वहीं इसका असर त्यौहारों से पहले ही बाजारों में लोग आधा किलो-एक पांव पर नजर आ रहे हैं। प्याज की बढ़ती कीमतों ने रसोई का जायका बिगाड़ दिया है। सरकार भले ही बढ़ती महंगाई को कम करने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन महंगाई तो कम होने का नाम ही नही ले रही है।

पहले टमाटर ने सबको लाल किया था और अब प्याज सबको रूला रहा है। इतना ही नही अब जीरा हिरा हो गया है। मरीच के रेट में भी बेहिसाब बढ़ोतरी हुई है। जिससे मध्यम वर्ग के लोग काफी परेशान है और महंगाई की मार झेल रहे है।

वही बात करें महराजगंज जनपद के सदर, पनियरा, निचलौल, सिसवा, नौतनवा, फरेन्दा कोल्हुई, ठूठीबारी, लक्ष्मीपुर, अड्डा बाजार, बृजमनगंज, सोनौली, धानी, भैया फरेन्दा, समरधीरा सहित विभिन्न स्थानों पर तो यहा जीरा पहले 3 सौ रूपया प्रतिकिलो बिकता था।

लेकिन अब इसका रेट 7 सौ रूपये से पार हो गया है। यही हाल मरीच का भी है मरीच के रेट में भी अब दोगुना इजाफा हो गया है। इतनी ही नही कुछ माह पहले टमाटर ने सबको लाल कर दिया। जिससे जनपद सहित पूरे देश में हाहाकार मच गया था। वही अब टमाटर की जगह प्याज ले लिया है। जो सबको रूला रहा है। प्याज कुछ दिनों पहले 30 रूपया प्रतिकिलों बिक रहा था अब प्याज 70 रूपया प्रतिकिलों बिक रहा है।

प्याज की बढ़ती महंगाई पर क्या सरकार नकेल कस पाएगी?

इस बढ़ते महंगाई से आमजनमानस के जेब पर सीधा असर पड़ रहा। जिससे आमजनमानस परेशान दिख रहे है और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। अब बड़ा सवाल क्या बढ़ती महंगाई पर सरकार नकेल कस पायेगी या फिर प्याज सबको रूलाएगा।

गृहणियों के अनुसार रसोई का बिगड़ा बजट:

लेकिन महंगाई डायन की तरह मुंह फैलाए हुए हैं। वहीं गृहणियों के रसोई का बजट बिगड़ गया है। गृहणियों में सुनीता, राधिका, सोनी, रंगीता, मोनी, कृष्णा, स्नेहलता, ज्योति, रजनी आदि ने बताया कि त्यौहार सिर पर है, मसाला व प्याज के बढ़ते मूल्य ने हम लोगों के जायका के साथ बजट भी बिगाड़ दिया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker