Maharajganj

मदर मरियम ग्लोबल स्कूल के शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन.

मदर मरियम ग्लोबल स्कूल के शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
कोल्हुई।

विगत दिनों में आजमगढ़ के चिल्ड्रेन स्कूल की एक छात्रा के द्वारा विद्यालय की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं कक्षाध्यापक को बिना किसी निष्पक्ष जॉंच के गिरफ्तार करने के विरोध में । कोल्हुई में स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य तथा समस्त शिक्षकों ने दाएं हाथ पर काली पट्टी बॉंधकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही विद्यालय में मृतक आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा आयोजित की गई। इसके साथ ही सरकार से मांग किया गया कि विद्यालय के नियम एवं अनुशासन प्रत्येक बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए बनाए जाते हैं, ऐसे में यदि कोई बच्चा गलत कदम उठा ले , तो बिना किसी उचित जॉंच के विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं कक्षाध्यापक को गिरफ्तार करना पूर्णत: अनुचित है। विद्यालय के प्रबंधक समीर अधमी, निदेशिका डॉ मीना अधमी, प्रधानाचार्य मनोज कुमार श्रीवास्तव , उपप्रधानाचार्य अमित अग्रवाल एवं समस्त शिक्षकों ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाएं तथा जब तक मामले की पूरी जॉंच ना हो जाए ,तब तक उन्हें गिरफ्तार न किया जाए।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!