मजदूर का बेटा बना सीआरपीएफ जवान, क्षेत्र का नाम किया रोशन.

-
मजदूर का बेटा बना सीआरपीएफ जवान, क्षेत्र का नाम किया रोशन.
-
देश की सेवा करने का मिला मौका, वतन पर जान रहेगा कुर्बान: राजू साहनी,
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगरनाथपुर टोला भरिया निवासी मजदूर रामभरोस साहनी का पुत्र राजू कुमार साहनी का एसएससी जीडी में सीआरपीएफ पद पर चयन हुआ है। मजदूर का बेटा कडी मेहनत और लगन से सीआरपीएफ जवान बना जिससे उसके पिता का सीना गर्व से ऊंचा हो गया। सीआरपीएफ जवान बनकर राजू कुमार साहनी ने जहां अपने माता पिता का नाम रोशन किया वहीं अपने क्षेत्र का नाम भी खूब रोशन किया। सीआरपीएफ जवान बनने के बाद घर में खुशी का माहौल बना हुआ है। रिस्तेदार व दोस्त खूब जमकर बधाई दे रहे हैं।
राजू कुमार साहनी ने प्राईमरी की पढाई प्राथमिक विद्यालय जगरनाथपुर सेमरतर चौराहे से पूरी किया। कक्षा 6-8 की पढाई धर्मा देवी शिशु ज्ञान मंदिर नौडिहवा चौराहें से, 9-10 की पढाई मधुबन इण्टर कालेज नौतनवां से, 11-12 की पढाई विशम्भर नाथ जनता इण्टर कालेज रतनपुर और स्नातक की पढाई राजीव गांधी पीजी कालेज नौतनवां से पूरा किया। उसके बाद गोरखपुर में कोचिंग करके तैयारी में जुट गया। राजू कुमार साहनी ने बताया कि देश की सेवा करने का मौका मिला है जिसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाह करूंगा। वतन पर कभी आंच नही आने दूंगा।
बधाई देने वालों में अजय कुमार साहनी, प्रदीप यादव, ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, अमरजीत साहनी, ईश्वर साहनी आदि लोग शामिल रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.