Maharajganj
भगवानपुर पुलिस चौकी पर हुई बैठक, प्रेम व सौहार्द पूर्वक होली मनाने की अपील

चौकी इंचार्ज अरूण कुमार ने हुड़दंगई करने वालों पर सख्त कार्रवाई का दिया निर्देश
हिन्द मोर्चा न्यूज़-रतनपुर/महराजगंज
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती भगवानपुर चौकी प्रभारी अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी परिसर में रविवार को होली व रमजान पर्व को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर शान्ति व सौहार्द पूर्वक होली त्योहार मनाने की अपील की गई। भगवानपुर चौकी प्रभारी अरुण कुमार ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में होली पर्व पर किसी भी प्रकार की हुड़दंगई को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अराजकता फैलाने वाले को किसी भी दशा मे बख्सा नहीं जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया, रामफल साहनी,रिन्कू पाण्डेय,बिक्रम यादव, संजय यादव,रामकमल पासवान, विजय कुमार मद्धेशिया, हरी पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।