भगवानपुर का युवक बना सीआरपीएफ जवान, बधाई देने वालों का लगा ताता

भगवानपुर का युवक बना सीआरपीएफ जवान, बधाई देने वालों का लगा ताता.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर बाजार निवासी मोहम्मद कय्यूम का एसएससी जीडी रैंक में सीआरपीएफ पद पर चयन हुआ है। भगवानपुर के युवक का चयन होने से घर और बाजार में खुशी का माहौल है। परिजन, रिस्तेदार व मित्र खूब बधाई दे रहे हैं।
मोहम्मद कय्यूम की प्राथमिक शिक्षा भगवानपुर प्राथमिक विद्यालय में हुई। 6-8 तक की पढाई किसान जूनियर हाईस्कूल महदेईया में। 9-12 तक की पढाई विशम्भर नाथ जनता इण्टर कालेज रतनपुर, एम ए भूगोल से राममनोहर लोहिया पीजी कालेज नौतनवां और बीएड की पढाई भागीरथी कृषक महा विद्यालय भगीरथपुर से सम्पन्नं हुई।
बधाई देने वालों में पिता वसी अहमद, बडे भाई मोहम्मद समी, मोहम्मद जाफर यूपीपी, मोहम्मद आजाद, इरसाद, अरविन्द, रिजवान अहमद, गणेश मद्देशिया, गिरजाशंकर पाण्डेय, माधव तिवारी, अनिल त्रिपाठी, अब्दुल अहद, अजय मोदनवाल, भोला, चंचल मिश्रा, इदू मास्टर, अनीश त्रिपाठी आदि शामिल है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.