ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश मेला का हुआ आयोजन.

- ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश मेला का हुआ आयोजन.
- विधायक एवं ब्लाक प्रमुख ने
किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में किया जागरूक. - विधायक ज्ञानेंद्र सिंह एवं ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला ने महिला किसानों को मूगं एवं पुरुष किसानों को बाजरा का मिनी किट वितरित किया.
- हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
पनियरा.
महराजगंज: पनियरा ब्लॉक में बुधवार को एक दिवसीय कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत किसान मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अथिति पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह उपस्थित रहें। उन्होंने किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। जिला सलाहकार ताहिर अली ने किसानों को खरीफ फसल से संबंधित जानकारी दिया गया। उन्होंने बताया कि फसलों को कीट से बचाने और फसलों के वृद्धि के लिए खाद व कीटनाशक दवाओं के बारे में बताया। ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल ने बताया की किसानों के लिए सरकार अनेकों योजनाएं चला रही है।
योजनाओं के माध्यम से किसान जागरूक हो कर अच्छी आय अर्जित कर सकते है। इफको के जिला प्रबंधक राजेश मौर्या द्वारा उपस्थित किसानों को तरल यूरिया के प्रयोग व उससे होने वाले लाभ की जानकारी दी गई।विधायक ने उपस्थित महिला किसानों को मूंग का मिनि किट व पुरुष कृषकों को बाजरा का मिनीकिट वितरित किया। इस दौरान अखिलेश कुमार शाही (बीटीएम) , विपिन कुमार (एएई), उमेश कुमार, अनिल मौर्य, विप्लव कुमार, सत्य प्रकाश यादव, राकेश सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहें ।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.