Maharajganj

ब्लाक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में खैराटी, बैकुंठपुर व हरपुर संकुल के खिलाडियों ने लहराया परचम.

  • ब्लाक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में खैराटी, बैकुंठपुर व हरपुर संकुल के खिलाडियों ने लहराया परचम.
  • विजेता उपविजेता खिलाडियों को मिला मेडल व शिल्ड खिले चेहरे.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर .

नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिषखोप के खेल मैदान में शनिवार को एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में पहुंचे मुख्य अतिथि नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने सर्व प्रथम सरस्वती जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर खेल का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद यादव तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चूसिंह मौजूद रहें।

खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर वालिका वर्ग खो- खो में बैकुंठपुर प्रथम व हरपुर द्वितीय, बालक वर्ग खैराटी प्रथम व बैकुंठपुर द्वितीय, यूपीएस बालिका वर्ग में बैकुंठपुर प्रथम व देवघट्टी द्वितीय, वालक वर्ग में खैराटी प्रथम व बैकुंठपुर द्वितीय, प्राथमिक स्तर कबड्डी प्रतियोगिता वालक वर्ग मे देवघट्टी प्रथम व बैकुंठपुर द्वितीय, वालिका वर्ग में हरपुर प्रथम व महुअवा द्वितीय, यूपीएस बालक वर्ग में खैराटी प्रथम व हरपुर द्वितीय, वालिका वर्ग में हरपुर प्रथम व तरैनी द्वितीय, प्राथमिक स्तर वालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में लकी प्रथम व विकास द्वितीय, यूपीएस बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में पूजा प्रथम व मंजू द्वितीय, यूपीएस बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में सोमनाथ प्रथम व गुलाम मोहम्मद द्वितीय, प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में शिवम प्रथम व निदानन्द द्वितीय स्थान हासिल किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप मे आए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चू सिंह ने सभी विजेता, उप विजेता टीम व खिलाडियों को मेडल व शिल्ड देकर उनका हौसला आफजाई किया

मुख्य रूप से रहें उपस्थित:

इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय,चन्द्रभान प्रसाद, यशोदानन्द भारती, मनौवर अली अंसारी, दिनेश कुमार त्रिपाठी,
महेन्द्र यादव, अभिनव पटेल, मनिराम प्रसाद, अरूण कुमार पासवान, शशांक शेखर त्रपाठी, कमलानन शुक्ल, वलबन्त सिंह, वृजेश पटेल, विनोद कुमार गौतम, रविप्रकाश कन्नौजिया, वेदप्रकाश रामवेलास चौधरी, राजेन्द्र शर्मा, मारकण्डेय त्रिपाठी, राजवीर चौधरी, गिरिजेश कुमार, हरि त्रिपाठी, संदीप, किशन, कृष्णपाल चौधरी, चन्द्रभानु प्रसाद, अरूण भण्डारी, यशवन्त चौधरी, नरीन्द्र चौधरी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!