ब्लाक मुख्यालय पर रात्रि विश्राम नहीं करते ब्लाक कर्मी, हल्कान हो रहे जरूरतमंद.

-
ब्लाक मुख्यालय पर रात्रि विश्राम नहीं करते ब्लाक कर्मी, हल्कान हो रहे जरूरतमंद.
-
लाखों रुपये खर्च कर बनाया गया लक्ष्मीपुर में सचिवों का आवास.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
एक तरफ सरकार ने ब्लाक में सचिवों के रहने के लिए लाखों खर्च कर आवास का निर्माण करा रखा है। लेकिन फिर भी जिम्मेदार आए दिन ठेंगा दिखा रहे है। वही लक्ष्मीपुर की बात करे तो पिछले कई वर्षों से ब्लाक मुख्यालय पर कोई कर्मचारी नहीं रुकता है।परिसर में कर्मचारी आवास बनने के बाद भी जिम्मेदार रात्रि विश्राम से परहेज करते हैं। शाम होते-होते सभी लोग ब्लाक मुख्यालय छोड़कर चले जाते हैं। रात में यदि आवश्यकता हो तो यहां कोई नहीं मिलता।
इस बीच ब्लाक प्रमुख अंजली पाण्डेय ने कर्मचारी आवासों का कायाकल्प कर और बेहतर बनवा दिया है। लोगों को लग रहा था कि अब ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी रात्रि निवास करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
लक्ष्मीपुर ब्लाक जनपद मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ब्लाक क्षेत्र में 96 ग्राम पंचायत सम्मिलित हैं, जिसके विकास की जिम्मेदारी ब्लाक अधिकारी तथा कर्मचारियों पर है। परिसर में बीडीओ, एडीओ के साथ ही ग्राम सचिवों व अन्य कर्मचारियों के लिए 10 आवास बनें हैं।
ब्लाक में तैनात कर्मचारी दो खण्ड विकास अधिकारी के अलावा तीन सहायक विकास अधिकारी। एक बड़े बाबू, दो एकाउंटेंट की तैनाती है। पत्रवाहक, ब्लाक टी ए के पद पर भी लोग काम कर रहें हैं। तकनीकी सहायक, दस ग्राम सचिव के अलावा मनरेगा सेल में एपीओ, कंप्यूटर आपरेटर तथा एक मनरेगा एकाउंटेंट की तैनाती है।
क्या कहते हैं ग्रामीण:
रमेश मधेशिया, झिनकू चौबे, निजाम खान, छोटन प्रसाद गुप्ता, राजेश, अमीरुल्लाह खान, शकील अहमद, बिनोद चौधरी, पवन गुप्ता, अहसन खान, घनश्याम, रामलखन ने कहा कि परिसर में बने आवास पहले से बहुत ही अच्छा बन गया हैं लेकिन अभी तक यहां कोई रात्रि विश्राम नहीं करता। कर्मचारी शाम होते ही यहां से निकल जाते हैं और दूसरे दिन देर से आते हैं। क्षेत्र के लोग अपने काम के लिए ब्लाक पहुंचते हैं तो पता चलता है कि साहब अभी पहुंचे ही नहीं है।स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से रात्रि विश्राम कराने की मांग की है।
क्या कहते है सीडोओ:
इस संदर्भ में महराजगंज सीडीओ सन्तोष कुमार राय का कहना है कि ब्लाक मुख्यालय पर सभी को रहना अनिवार्य है। यदि बिना सूचना के कोई मुख्यालय छोड़ा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.