ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति संवारेगी बच्चों का भविष्य. ब्लाक प्रमुख नौतनवां,

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
नौतनवां ब्लाक के रतनपुर सभागार कक्ष में सोमवार को मिशन वात्सल्य योजना के तहत ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया की अध्यक्षता एवं खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा निर्गत नवीन गाइडलाइन के अनुसार योजना के सुचारू एवं सुगम क्रियान्वयन हेतु निम्नवत समितियां गठित की गई हैं. जिसके क्रम में ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का गठन किया जा रहा है, जिसका श्रेय हमारे जिलाधिकारी महराजगंज सतेन्द्र कुमार का है।
डी सी पी यु महराजगंज के परामर्श सुबोध नाथ यादव ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं पर चर्चा किए। ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के सचिव /बीडीओ नौतनवां अमरनाथ पाण्डेय ने कमेटी की भूमिका, दायित्व, जिम्मेदारी पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बाल विवाह, बाल श्रम रोकने हेतु सामंजस्य स्थापित करने को कहा।मानव सेवा संस्थान के चन्द्रशेखर सिंह ने ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की नियमित बैठक का जिक्र किया।
प्लान इण्डिया के रमायन मिश्रा ने लिंग भेद पर चर्चा करते हुए बच्चों को नियमित विधालय भेजने पर जोर दिया। शिक्षा विभाग के गुणवत्ता समन्वयक संतोष कुमार ने बच्चों के आधार कार्ड को जोर देते हुए बताया कि रोस्टर अनुसार क्लस्टर स्तर पर बनाया जा रहा है जिसमें प्रार्थमिकता स्कूल जाने वाले बच्चों को दिया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम हरिनाथ यादव ने पीयर एजुकेटर्स, एवं आशाओं के माध्यम से बाल सुरक्षा पर जागरूकता की बात कही। बाल विकास विभाग के मुख्य सेविका अर्चना शर्मा ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से जागरूकता की बात कही। एस एस बी 66 वीं बटालियन मानव तस्करी युनिट नौतनवां के उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बाल तस्करी रोकने पर बल दिया।
बाल कल्याण पुलिस अधिकारी सोनौली के सुधीर कुमार यादव ने बार्डर क्षेत्र में जागरूकता की बात कही। चाइल्डलाइन उपकेंद्र नौतनवां के दीपक पाण्डेय ने बाल अधिकार पर अपने विचार व्यक्त किये।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने बताया कि बचपना संवारने के लिए हम सभी एक साथ कार्य करेंगे।
प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिवालय में हेल्पलाइन नंबर जैसे 1098,112,1090 का दीवाल लेखन होने की बात कही। बैठक में उपरोक्त अधिकारियों के अलावा महिला आरक्षी नीतू वर्मा,बाल कल्याण पुलिस उपनिरीक्षक नौतनवां बृजभान पाण्डेय,एस एस बी के विवेक कुमार सिंह, ग्राम प्रधान रामबेलास, विजय मद्धेशिया, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा नौतनवां के कृष्ण कुमार, सुनील कुमार, प्लान इण्डिया से अजय कुमार, विशाल,मानव सेवा संस्थान सेवा के चन्द्रशेखर, चाइल्डलाइन उपकेंद्र नौतनवां के सपना उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.