Maharajganj
बीच सड़क पर पलटी धान लदी पिकअप, बाईक सवार को बचाने में हुआ अनियंत्रित.

-
बीच सड़क पर पलटी धान लदी पिकअप, बाईक सवार को बचाने में हुआ अनियंत्रित.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगरनाथपुर टोला सेमरतर चौराहें से पूरब ईंट भट्टा के सामने नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम करीब तीन बजे धान लदी हुई पिकअप एक बाईक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पिंकअप पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग से धान की बोरियों को हटवाकर आवागमन संचालित करया।
सोनौली कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया कि धान लदी पिकअप पलटने की सूचना मिली है जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.