Maharajganj

बिजली के शार्ट सर्किट से सोनौली कोतवाली क्षेत्र व डंठल की आग से परसामलिक क्षेत्र मे जली बीस एकड से ज्यादा गेहूं

● ग्रामीणों का आरोप अग्निशमन की गाडी पहुंची लेकिन खेत मे नही गई आग बुझाने

हिन्द मोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडहरा सीवान मे बुधवार को अचानक विजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक दर्जनों किसानों के करीब 20 एकड गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशमन की गाडी पहुंची थी लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि अग्निशमन कर्मी गाडी को खेत मे नही ले गए और ना ही आग बुझाने मे सहयोग किए। भगवानपुर पुलिस चौकी के सिपाहियों की मदद से ग्रामीणो ने आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडहरा निवासी गजेन्द्र शुक्ल के गेहूं के खेत मे विजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई जिसमे गजेन्द्र शुक्ल का 50 डिस्मिल, रामबहादुर 2.5 एकड, राममिलन 35 डिस्मिल, रामवृक्ष 35 डिस्मिल, हनुमान तिवारी 1.25 एकड, सुग्रीम 1.25 एकड, रामजीत 1 एकड, कलावती, प्रमोद, राधेश्याम, सुनीता, श्याम सुंदर, धर्मराज, दूबर, रमबहाल, सोनमती, जयसिंह, सत्यदेव सिंह का कुल मिलाकर लगभग बीस एकड गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, लेखपाल, भगवानपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अरुण कुमार, कांस्टेबल प्रद्युम्न सिंह प्रधान प्रतिनिधि विजय मद्धेशिया, पूर्व प्रधान रमाकांत यादव, ग्रामीण संतोष यादव, धनपत, राममिलन, चन्द्रभान, हरीराम, सेवक, सुरेन्द्र, प्रेमसागर, गणेश मद्धेशिया, गिरजाशंकर पाण्डेय, आदि ने बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । पूर्व ब्लाक प्रमुख रमाकांत यादव व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आग की सूचना पर अग्निशमन गाडी पहुंची थी लेकिन आग बुझाने मे कोई सहयोग नही किया और न ही अग्निशमन गाडी खेत मे लेकर गए। लक्ष्मीनगर मे विजली का तार टूटने से जला बेजुबान का चारा सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीनगर और बैकुंठपुर गांव के बीच बुधवार की दोपहर मे अचानक विजली का तार टूटकर गिरने से गेहूं के डंठल मे आग लग गई। डंठल की आग के चपेट मे आकर मंगरू का भूषा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भटोलिया सीवान मे 25 डिस्मिल गेहूं व 100 पेड सहजन जला परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विषखोप टोला भटोलिया मे डंठल की आग की चपेट मे आकर शंकर का 25 डिस्मिल गेहूं व गणेश का 100 पेड सहजन का पौधा जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने पंपिंग सेट लगाकर बडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हिन्द मोर्चा टीम—

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!