Maharajganj

बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान.

  • बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान.
  • आग लगते ही किर्तन व भण्डारें के दौरान मची हाहाकार, आग बुझाने में जुटे सैकडों लोग.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर (महराजगंज)

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर टोला मदरी में सोमवार की रात लगभग 8:00 बजे स्वामीनाथ यादव पुत्र बीरबली यादव के घर में लगें बिजली कनेक्शन की शार्ट सर्किट से आग लग गयी। आग की चपेट में आकर घर में रखा फ्रीज,टीवी, पंखा व कपडा़ सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। किसी तरह से आस पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भगवानपुर टोला मदरी में स्थित शिव मंदिर पर सोमवार को भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में भण्डारे का आयोजन चल रहा था। उसी दौरान स्वामीनाथ यादव के घर में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। गांव में आग लगने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग एकत्रित होकर बिजली कनेक्शन कटवा कर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा फ्रीज, टीवी,पंखा, विस्तर चारपाई आदि सामान जलकर खाक हो गया।

टीजीटू विजय कुमार ने बताया:

इस सम्बन्ध में सोनौली विद्युत उप केन्द्र के टीजीटू विजय कुमार ने बताया कि बिजली कनेक्शन की शार्ट सर्किट से आग लगने की सूचना पर सप्लाई कटवा दी गई थी। मौके पर लाईनमैन राजू साहनी,महबूब अली व याकूब पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग कियें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!