बिजली की चपेट में आने से 50 वर्षीय ब्यक्ति बुरी तरह जख्मी

- बिजली की चपेट में आने से 50 वर्षीय ब्यक्ति बुरी तरह जख्मी,
- रतनपुर सीएचसी में परिजनों व ग्रामीणों ने किया भर्ती.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर .
महराजगंज: नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर में गुरूवार को एक ब्यक्ति बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गया।
नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर टोला गोमतीडिह निवासी पुजारी ( 50) पुत्र बुधई गुरूवार को अपनी पत्नी आशा देवी के साथ गांव से दक्षिण नहर के पास अपने खेत में खर पतवार निकाल रहा था। करीब 2 बजे पानी पीने के लिए बगल में मुर्गी फार्म पर गया। नल के फर्स पर चढ़ते ही वह हाई बोल्टेज बिजली की चपेट में आकर मूर्छित हो गया। आवाज सुनकर दौडी़ उसकी पत्नी ने पति को तड़फता देख बचाने की कोशिश की तो उसे भी बिजली का झटका लगा। उसने बांस के टुकडे से ढकेलकर पति को नल के फर्स से नीचे गिराया। शोर सुनकर दौडे़ ग्रामीण व परिजन आनन फानन में रतनपुर सीएचसी लेकर गए जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस सम्बन्ध में डाॅक्टर अखिलेश यादव ने बताया कि बिजली की चपेट में आना वाले ब्यक्ति का इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.