बाईक की ठोकर से महिला समेत सवार हुआ घायल, बाईक सवार रेफर.

-
बाईक की ठोकर से महिला समेत सवार हुआ घायल, बाईक सवार रेफर.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर .
महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसासुमाली टोला नौडिहवा चौराहें पर सोमवार की देर शाम को बाईक की चपेट में आने से महिला व बाईक सवार घायल हो गए। मौके पर पहुंची सोनौली पीआरबी व आस पास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी रतनपुर में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पुरैनिहा निवासी अरविन्द कुमार चौधरी पुत्र शम्भू प्रसाद चौधरी उम्र 30 महराजगंज न्यायालय में पेशे से वकील हैं रोज की भाति अपने बाईक से घर पुरैनिहा जा रहे थे जैसे ही ग्राम पंचायत परसासुमाली टोला नौडिहवा चौराहे से दो सौ मीटर पश्चिम मुख्य मार्ग पर पहुंचे थे अचानक सामने से नौडिहवा निवासिनी सुनीता पत्नी राधेश्याम उम्र 40 से टकरा गए जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। दोनों घायलों को सीएचसी रतनपुर में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद अरविन्द चौधरी की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.