Maharajganj

बरगदवां पुलिस ने जुआ खेल रहे चार जुआरियों को हिरासत में लिया.

  • बरगदवां पुलिस ने जुआ खेल रहे चार जुआरियों को हिरासत में लिया.
  • जुआरियों के पास से नगदी 16600 रू. बरामद कर मोटरसाईकिल कब्जे में लिया.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: बरगदवां पुलिस ने सोमवार की देर रात क्षेत्र भ्रमण के दौरान सिहाभार गांव के पास जुआ खेल रहे चार जुआरियों को तास के पत्ते, बाइक व नगदी के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केश दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया है।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान बरगदवां पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे ऋषिकेश मणि पटेल पुत्र रामनिवास पटेल निवासी राजाबारी थाना ठूठीबारी,इन्द्रजीत वरुण पुत्र हरिप्रसाद,इन्द्रेश मद्धेशिया पुत्र श्रीचन्द मद्धेशिया निवासीगण भगतपुरवा टोला डगरुपुर थाना बरगदवा तथा कमलेश पुत्र शंकर निवासी गडौरा थाना ठूठीबारी जनपद के कब्जे से दो मोटरसाइकिल एक तास की गड्डी मे 52 पत्ते, फड़ व 16,600 नगद बरामद किया गया है। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर जुआ अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय चालान कर दिया गया।

थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि जुआ खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज न्यायालय चालान कर दिया गया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!