बच्चों ने रैली के माध्यम से संचारी रोग व दस्तक अभियान के प्रति किया जागरूक.

-
बच्चों ने रैली के माध्यम से संचारी रोग व दस्तक अभियान के प्रति किया जागरूक.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर .
महराजगंज: नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवांकला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर विद्यालय के बच्चों ने जन जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया।
शासन के निर्देश पर व स्वास्थ्य विभाग के मार्ग दर्शन में नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के बरवाकला गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से बच्चों ने विभिन्न स्लोगन के साथ जन जागरूकता रैली निकालकर ग्रामिणों को जागरूक किया। रैली के माध्यम से स्कूली बच्चों ने साफ सफाई अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया तथा बुखार, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, दिमागी बुखार सहित विभिन्न बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक कमलानन शुक्ल, आंगनवाड़ी आराधना पाण्डेय गीता देवी सहित आशा कार्यकर्ता व विद्यालय के बच्चें मौजूद रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.