Maharajganj

बच्चों का दाल, तेल, दलिया न देने व कभी सेन्टर पर न जाने का आरोप.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर.

नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर के ग्रामीणों ने कैबिनेट व राज्यमंत्री सहित दर्जनों अधिकारियों को एक शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि रतनपुर सेन्टर गंगापुर में तैनात आगनवाडी़ कार्यकत्री बच्चों का दाल तेल दलिया दो महीने मे आधा अधूरा देने व सेन्टर पर आज तक कभी न जाने का आरोप लगाया है साथ में यह भी आरोप लगाया है कि आगनबाडी कार्यकत्री व सहायिका का चयन फर्जी मार्कसीट पर हुआ है।

नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत रतनपुर के ग्रामीण तबारक, हनुमानदास, महबूब, सुरेश, हरिश्चन्द्र यादव, नूर मोहम्मद, दीपक, गफ्फार, निसार, गुलाब, सुभान, समशाद, सरिता,साहिना,इन्द्रभान साहनी,मनीषा,नुरूहोदा, महफूज सहित सैंकडों लोगों ने कैबिनेट मंत्री,राज्यमंत्री शासन उत्तर प्रदेश लखनऊ, जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी महराजगंज, उपजिलाधिकी, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ नौतनवां को एक शिकायती पत्र सौंपा है.

जिसमें लिखा है कि ग्राम पंचायत रतनपुर में दो सेफ व दो मीनी आंगनवाडी केन्द्र है। मोतीपुर मजरे की रहने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्री का सेन्टर गंगापुर मजरे पर है लेकिन आज तक वह कभी अपने सेन्टर पर नही गई है। अंगूठा छाप सहायिका अपने घर पर चार पांच बच्चों को बुलाकर पढाती है। दो माह में एक बार बच्चों को आधा अधूरा दाल तेल, दलिया मिलता है।

बच्चों का दाल, तेल, दलिया, राशन व पोषाहार बेचकर आंगनवाडी कार्यकत्री मालामाल हो रही है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि आंगनवाडी कार्यकत्री सहायिका दोनो की मार्केसीट भर्जी है। गलत तरीके से दोनों का चयन हुआ है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर उक्त मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!