फाल्गुन मेला महोत्सव में धूमधाम से निकली निशान शोभा यात्रा
●निचलौल, घुघली व खड्डा से पैदल चलकर यात्रा में शामिल हुए श्यामप्रेमी
●श्री श्याम प्रभु के भजनों पर अबीर, गुलाल की मस्ती में थिरके श्रद्धालु
●श्यामभक्तों ने पूरे दिन खेली फूलों की होली
हिन्द मोर्चा न्यूज़ सिसवा बाजार/महराजगंज
नगर के श्रीश्याम मंदिर में श्याम मंडल द्वारा आयोजित फाल्गुन मेला महोत्सव की शुरुआत बुधवार को हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने नगर में अबीर गुलाल के साथ भव्य निशान शोभायात्रा निकाल कर किया। शोभा यात्रा में श्रीश्याम प्रभु के भजनों व जयकारों से समूचा कस्बा श्याममय हो उठा। प्रातः आठ बजे से कस्बे के श्रीसाईं मंदिर में निचलौल, घुघली व खड्डा से पैदल चलकर पहुंचे श्यामभक्तों के साथ नगर के श्रद्धालु एकत्र हुए। यहां से भक्तों ने निशान उठाकर श्रीश्याम प्रभु की भव्य झांकी व ढ़ोल, नगाड़ो के साथ नगर में शोभा यात्रा निकाली। इसमें महिला व पुरुष श्रद्धालु श्याम भजनों पर थिरकते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्रीश्याम मंदिर पहुँचा। जहाँ भक्तों ने श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार, ज्योति दर्शन के बीच निशान चढ़ाया। इसके बाद पूरे दिन फूलों की होली के बीच श्याम प्रभु का पूजा-पाठ चलता रहा। भजन संध्या के कार्यक्रम में भजन गायकों ने देर रात तक अपने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। महाआरती व प्रसाद वितरण के बाद महोत्सव का समापन किया गया। इस अवसर पर संत कुमार जालान, लक्ष्मण तुलस्यान, संदीप सोनी, प्रह्लाद अग्रवाल, विकास सिंहानिया, रमेश मद्धेशिया, आशुतोष गाड़िया, दिनेश अग्रवाल, उमा जालान, राधा शर्मा, उषा शर्मा, हेमा टिबड़ेवाल, पुष्पा शर्मा, प्रेमलता सिंहानिया, राधा सरावगी, ज्योति सिंहानिया, प्रथम शर्मा सहित हज़ारों की संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे।