Maharajganj

प्रबंध निदेशक पवन दुबे के निर्देशानुसार: पीजी कॉलेज टिकुलहियां में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन.

  • मुख्य अतिथि पवन दुबें एवं विशिष्ट अतिथि स्वेतलाना द्विवेदी ने विज्ञान मॉडलों का किया अवलोकन.
  • विज्ञान प्रदर्शनी आपके जीवन का अभिन्न अंग है, इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है: पवन दुबें,

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/निचलौल.

आपको बताते चलें कि महराजगंज स्थानीय सरस्वती देवी महिला पीजी कॉलेज टिकुलहियाँ, निचलौल में विज्ञान संकाय के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि सरस्वती ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक पवन दुबे रहें व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंध निदेशिका स्वेतलाना द्विवेदी उपस्थित रहीं।

कॉलेज के प्रबंध निदेशक पवन दुबें एवं प्रबंध निदेशिका स्वेतलाना द्विवेदी ने विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में छात्राओं द्वारा बनाये गये विज्ञान मॉडलों का बड़े ही बारीकी से अवलोकन किया एवं मॉडलों को बनाने वाली छात्राओं से उनके मॉडलों के बारे में भी विस्तृत जानकारी लिया.

मुख्य अतिथि पवन दुबें एवं विशिष्ट अतिथि स्वेतलाना द्विवेदी ने छात्राओं को भविष्य में इससे भी और बेहतर विज्ञान मॉडल बनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मुख्य अतिथि पवन दूबें ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी आपके जीवन का अभिन्न अंग है।

इससे हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आप सभी ने पुस्तकीय ज्ञान की सर्तकता को विभिन्न मॉडलों के माध्यम से प्रदर्शित किया है। इसके लिए सभी छात्राओं को बधाई दिया।

प्रदर्शित किए गए मॉडलों के नाम:

इस अवसर पर छात्राओं के द्वारा डीएनए डबल हेलिक्स मॉडल,ह्यूमन बॉडी स्ट्रक्चर,पार्ट ऑफ फ्लावर,एस आर्बिटल्स,एस.जी.माइटोकांड्रिया स्ट्रक्चर, हीमोडायलिसिस ऑफ ह्यूमन बॉडी, ईस्ट सेल ,प्लांट सेल, एनिमल सेल, डाइजेस्टिव सिस्टम, बैक्टीरियोफेज वायरस ,नर्व सेल, वॉलवॉक्स कॉलोनी,आवर्त सारणी आदि मॉडल प्रदर्शित किए गए।

प्रमुख प्रतिभागी छात्राओं के नाम:

प्रतिभागी छात्राओं में प्रमुख रूप से प्रिया,मुस्कान मिश्रा, विंदेश्वरी त्रिपाठी, शिवानी चौधरी,महिमा कनौजिया,कौशल्या शर्मा,आकृति चौबे शालिनी कसौधन,सालवी चौधरी,ममता यादव,नेहा अग्रहरी,अनामिका विश्वकर्मा आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्राचार्य ने दी छात्राओं को बधाई:

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्याम बिहारी अग्रवाल ने उद्बोधन द्वारा सभी छात्राओं का वर्णन किया।

विशेष रूप से रहें उपस्थित:

इस अवसर पर सरस्वती ग्रुप आफ कॉलेजेस के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य गण के अलावा महाविद्यालय के शिक्षक सतेंद्र गुप्ता, विजय कुमार, अशोक तिवारी,रामकेश चौधरी,अरुण कुमार,अमृता मिश्रा, निशा ओझा,राजू कुमार, वंदना तिवारी,डिंपल पटेल, तानिया जायसवाल आदि उपस्थित रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Sorry! This content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker