प्रधानाध्यापकों की समीक्षा बैठक में परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा में पारदर्शिता का निर्देश.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
मासिक समीक्षा बैठक में बीईओ आनन्द कुमार मिश्र ने कई विन्दुओं पर किया समीक्षा.
नौतनवां के रतनपुर ब्लाक सभागार कक्ष में शनिवार को क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के समस्त प्रभारी अध्यापकों तथा एआरपी गणों की मासिक समीक्षा बैठक की गई जिसमें निपुण भारत योजना के अंतर्गत विद्यालयों के प्रगति की समीक्षा की गई।
नौतनवां विकासखंड के रतनपुर ब्लॉक सभागार में खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्रा द्वारा ए आर पी तथा प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक में निपुण भारत मोनिटरिंग सेंटर की डाटा के आधार पर विद्यालयों के प्रगति की समीक्षा की गई। तथा विद्यालयों को निपुण भारत की साप्ताहिक योजना के सटीक क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही ऑपरेशन कायाकल्प,डीबीटी, यू डायस फीडिंग, एमडीएम आदि योजनाओं का भी समीक्षा किया गया। साथ ही सोमवार से शुरू होने वाले परिषदीय विद्यालयों के वार्षिक परीक्षा को सुचिता पूर्ण ढंग से कराने हेतु समस्त प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया।
समीक्षा बैठक में एआरपी मिथिलेश कुमार पाण्डेय, अभिषेक कुमार पाण्डेय, डाक्टर विनय कुमार सिंह, अरुण कुमार भंडारी, अनिल कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, यशोदानन्द भारती, सुमन गुप्ता, कंचनलता सिंह, धीरेन्द्र गौतम, अनिल कुमार, मनौवर अली, मार्कण्डेय त्रिपाठी, शशांक शेखर त्रिपाठी, बलवन्त सिंह, अरूण कुमार पासवान, दीपक सिंह, गिरिजेश कुमार, विनोद कुमार गौतम, अभिषेक रमन, विरेन्द्र त्रिपाठी, अमरनाथ कुशवाहा ,एमआईएस यशवन्त चौधरी, कम्प्यूटर आपरेटर शिवम कुमार, गुणवत्ता समन्वयक संतोष कुमार, परिचारक नरीन्द्र चौधरी, सुजीत चौधरी, आलोक कुमार आदि मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.